गौरव रसिक
निराश्रित के इलाज व अंतिम संस्कार के लिए जुटायी धनराशि
हरिद्वार, 27 दिसंबर। समाजसेवी कमल खड़का ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए गंगा घाटों पर गाइड का काम करने वाले निराश्रित हेमराज के बीमार होने पर उसे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के कुछ दिन बाद हेमराज की मौत हो गयी थी। ऋषिकेश पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर कमल खड़का ने स्थानीय व्यापारियां व अपने सगे संबंधियों से चंदा इकठ्ठा कर हेमराज के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस को सौंपे।
कमल खड़का ने बताया कि कई सालों से हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट, गऊ घाट, मोतीबाजार, बड़ा बाजार में होटलों धर्मशाला, लॉज आदि मे किराए पर कमरे दिलाने व गाइड का काम कर जीवन यापन करने वाले हेमराज मुरादाबाद के रहने थे। पिछले करीब बीस वर्षो से घर बार छोड़कर वे हरिद्वार में ही रह रहे थे। कुछ दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया था।
जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। उनका कोई सगा संबंधी नहीं होने पर मानवता के तहत स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से उनका इलाज कराया जा रहा था। मृत्यु के पश्चात उनके अंतिम संस्कार के लिए चार हजार रूपए एकत्र कर ऋषिकेश पुलिस को सौंपे गए। समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर निराश्रितों के रूप में सैकड़ों लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
भगवान भरोसे ही ऐसे लोगों का जीवन चल रहा है। गाइड हेमराज भी व्यापारियों, होटल व्यवसायियों को यात्रीयों को ठहराने के लिए होटल धर्मशालाओं में बुकिंग के आर्डर दिलाता था। अधिक उम्र होने के कारण हेमराज ज्यादा काम नहीं कर पाता था। व्यापारियों के सहयोग से ही उसका जीवन यापन हो रहा था। कमल खड़का ने कहा कि व्यापारी सुभाष शर्मा, राजू वधावन मानवता का परिचय देते हुए निराश्रितों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। हेमराज तीर्थ यात्रियों की सेवा में लगा रहता था। मंदिरों के दर्शन व आसपास के क्षेत्र की जानकारियां बाहर से आने वाले यात्रियों को उपलब्ध भी कराता था।
व्यापारियों ने मानवता का परिचय देते हुए हेमराज व उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे उपलब्ध कराए। मानवीर चौहान ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है। सच्ची ईश्वर भक्ति निस्वार्थ सेवाभाव से की जानी चाहिए। धर्मनगरी के व्यापारी इंसानियत का संदेश देते चले आ रहे हैं। नितिन श्रोत्रिय, गोपाल परदेसी, घनश्याम, मानवीर चौहान, रवि खन्ना, प्रेमपाल गट्टू, सुरेश बिहारी, लोकनाथ ज्ञावाली, रामप्रसाद शर्मा डाला, सोनू, भैरोसिंह बिष्ट, महेश बेदी, नितिन श्रोत्रिय, बाबा राधेश्याम पुरी, निशिकांत, कमल सेठी ,पवन कुमार,डब्बू, राकेश चौहान, आदि ने हेमराज के दाह संस्कार के लिए चंदा देकर सहयोग किया।
फोटो नं.3-समाजसेवी कमल खड़का ने मानवता की मिसाल