तनवीर
हरिद्वार, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत संघ प्रांत प्रभारी राकेश मिश्रा ने मध्य हरिद्वार स्थित होटल में बैठक कर आगामी बिहार चुनाव को लेकर बिहार के प्रवासी लोगों से चर्चा की। गयी। बैठक में मुख्य वक्ता प्रांत मीडिया पैनलिस्ट प्रभा बंदूनी कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व से सभी को अवगत कराया। बैठक में प्रदेश प्रभारी बिहार के राज्यमंत्री जीवन कुमार, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश संयोजक किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं संघ प्रांत प्रभारी राकेश मिश्रा की सहमति से भाजपा महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी रंजिता झा को जिला कार्यकारिणी संयोजक एवं रश्मि झा, ज्ञान प्रकाश सिंह व सचिन चौधरी को सह संयोजक मनोनीत किया गया।
शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर के सचिव शशि भूषण पांडे को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र संयोजक एवं राजनाथ यादव, दिनेश पाल, रमेश पाठक तथा वरुण शुक्ला को सहसंयोजक नियुक्ति किया गया। शिवम मिश्रा मध्य हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र संयोजक मनोनीत किए गए। जिला कार्यकारिणी संयोजक रंजीता झा ने बताया कि जल्द ही ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण एवं लक्सर विधानसभा क्षेत्र संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक में कृष्ण झा, कृष्ण कुमार, रंजना राय आदि मौजूद रहे।


