संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 नवम्बर। संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की विशेष साधारण सभा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के विशाल माधव हाल में आयोजित की गयी। बैठक में संस्कार भारती की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष और विधा प्रमुखों के अलावा प्रांतीय और केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए ।
प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल जयपुर में संपन्न हुई संस्कार भारती की अखिल भारतीय बैठक का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय ने संगठनात्मक व कार्यात्मक परिवर्तन और उनके विषय पर अपना उद्धबोधन दिया। प्रान्त संगठन मंत्री नरेश ने संगठन की रीति नीति, नागरिक कर्तव्यों आदि पर अपने विचार रखे। अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक के केंद्रीय पदाधिकारी देवेंद्र रावत ने अपने उद्धबोधन में अखिल भारतीय स्तर पर हुए परिवर्तनों को इकाई स्तर पर लागू करने का तरीका बताया।

प्रांतीय अध्यक्षा एवं देहरादून केंट विधायक सविता कपूर ने प्रांतीय कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा करते हुए हरिद्वार महानगर ईकाई से डा.अजय पाठक को साहित्य कला सह संयोजक, सुनील सिंह को दृश्य कला संयोजक, राकेश मालवीय को प्रान्त मंत्री, अमित कुमार मीत को प्रान्त सहसंपर्क प्रमुख और ज्योति भट्ट को मातृशक्ति सह संयोजक का दायित्व सौंपा। बैठक के समापन पर मोहनचन्द जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में प्रांतीय सह महामंत्री अभिषेक पाठक, निशांत पवार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सुशील पाठक, मोहन पाठक, डा.राजकुमार उपाध्याय, रोशनलाल अग्रवाल, प्रभाकर सारस्वत, संतोष कुमार साहू, अर्चना डिमरी, सलभ मित्तल, रेखा खत्री, करण सिंह सैनी, सुनील कुमार, राकेश मालवीय, अमित गुप्ता, डा.उमाशंकर शिल्पी, महेशचंद्र काला, चित्रकार जय कुमार, कमल सैनी, सुनील सैनी, रेखा सिंघल, ज्योति भट्ट, नीता नय्यर, राजकुमारी राजेश्वरी, आशा साहनी, श्रीजा त्रिपाठी, मीनाक्षी चावला, छवि मलिक, सृष्टि बड़ोला, सरस्वती पुंडीर, रविन्द्र यादव, अरुण पाठक, अपराजिता, संतोष मिश्रा, पवन कुमार, डीके. चौहान, सूर्य प्रताप सिंह, सतीश कुमार, दीपक मोर, नरेंद्र त्रिपाठी, अमित जांगिड़ आदि कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *