तनवीर
हरिद्वार, 2 जनवरी। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबंधक अमित भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अमित ने सभी स्वयंसेवियों को डिजिटल अवेयरनेस और साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में जानकारी दी। स्वयंसेवियो द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सभी स्वयंसेवियों को 7 दिन तक किस प्रकार से सेवा कार्यों मे सहयोग देना है, की जानकारियां दी गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमन द्वारा 7 दिन तक शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारियां सभी स्वयंसेवियों को दी गई। कार्यक्रम में 50 एनएसएस स्वयंसेवी शामिल हुए। आचार्य जयपाल, नागेंद्र चौहान, तनुजा, प्रियंका मौजूद रहे।


