सावित्री बाई फुले मिशन की प्रतिभाओं को मोहनलाल जैसे शिल्पकार की जरूरत-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 4 जनवरी। ग्राम सलेमपुर में आयोजित वर्ष 2022 प्रतिभा सम्मान समारोह में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाज सुधारक क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती पर प्रतिभाओं को सम्मानित व माता सावित्री बाई फुले को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले के शिक्षा के मिशन को डा.भीमराव अंबेडकर ने भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस मिशन दलित समाज के एक बहुत ही होनहार व जागरूक समाज सुधारक मोहनलाल व उनकी टीम को मै सलाम करता हूं व सम्मान करता हूं कि उन्होंने अपने कई वर्षो के प्रयास से दलित समाज के नौ युवाओं को एमबीबीएस व बीस छात्रों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कराया एडमिशन कराया व दिनरात अपने क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व प्रतियोगी प्रतिक्षाओं का प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कई वर्षो से मै इनके मिशन की कामयाबी पर प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथी चला आ रहा हूं और मुझे बड़ी बेसब्री से इन दिन का इंतजार रहता है। राव आफाक अली ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना सबसे पुण्य कार्य माना जाता है। मोहनलाल, विपिन मास्टर, आसिफ मास्टर, नीलू मास्टर, रोशनलाल व्यास, जयदीप आदि की टीम कई वर्षो से इस मिशन में लगी है।

जिसके परिणाम स्वरूप एमबीबीएस में डा.अंकित कुमार, डा.विनय कुमार, डा.नीलू कुमार, डा.रोबिन, डा.विनीत व नवोदय विद्यालय में सुहानी, लक्की, दिशा, सृष्टि, कार्तिक पाल, आयुष पाटिल, आयशा, अंशुल, ज्योति, शिखा मौर्य, रितिका, आकांक्षा, विशु, मनीषा, आशीष, अनिकेत, अमृतांशु आदि बच्चों को जिला मुख्यालय रोशनाबाद नवोदय विद्यालय मे दाखिल कराया। सभी प्रतिभाओं को मोती की माला, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित करने वालों में राव आफाक अली के साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, भानपाल, डा.विजय पाल, पलटू नेता, सीपी सिंह, गिरधारी लाल, अशोक कटारिया, राव फरम, साजिद घोसी, नीतू मैडम, नत्थलू राम, धर्मपाल लाला, मेघराज, बामसेफ नेता ललित, रूपचंद आजाद, अनिल मास्टर, राव कासिफ, साजिद अब्बासी, राव हामिद, राव शाहबाज अली एडवोकेट आदि ने शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने वाली टीम को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया एवं आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *