तनवीर
हरिद्वार, 19 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार सीट छोड़कर जहां से भी पार्टी मौका देगी। उस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि मदन कौशिक उनके नेता हैं, उनके सामने वे टिकट नहीं मांग सकते। इसलिए हरिद्वार सीट छोड़कर किसी भी सीट से 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वे तैयार हैं। लगातार जनता ओर व्यापारियों की आवाज उठाने। उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर वे संघर्ष और प्रयास करते रहते हैं।
जिसमें कुछ बेहतर जनहित के कार्यों को धरातल पर उतराने के लिए किसी संवैधानिक स्थान की आवश्यकता है। जहां जनता की आवाज को बुलंद कर उनकी सेवा का मौका मिले। जिसके लिए 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट की प्रबल मांग करेंगी। पार्टी टिकट देगी तो चुनाव अन्यथा जिस प्रत्याशी को टिकट मिलेगा उसका उसी प्रकार समर्थन सहयोग करेंगे। जैसे हरिद्वार मेयर प्रत्याशी के लिए करते हुए एक बड़ी जीत में अपना योगदान दिया। सुनील सेठी ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूं।
जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद चुनाव में निष्ठावान कार्य करने वाले नए चेहरों को दिल्ली एवं अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव में मौका दिया। संभव हो सकता है कि हमारी आवाज जनता की मांग को ध्यान रखते हुए इस बार 2027 विधानसभा नए युवाओं का मोदी मौका दंे।