तनवीर
हरिद्वार, 11 जनवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने रोशनाबाद के पास सलेमपुर में बनने वाले वृद्धाश्रम में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि वृद्धाश्रम के लिए जमीन स्वीकृत होने से पहले सरकार ने कहा कि एकांकी जीवन व्यतीत करने से वृद्ध व्यक्ति का जीवन नीरस हो जाता है। नीरसता को दूर कर सुखी जीवन जीने के लिए ऐसे स्थान पर वृद्ध आश्रम का निर्माण कराया जाएगा।
जहां वृद्धजनों के घूमने फिरने के लिए खुला स्थान, मनोरंजन, पठन-पाठन और चिकित्सा की सुविधा की व्यवस्था होगी। लेकिन वर्तमान में सलेमपुर गांव के पास रोशनाबाद में 50 बेड के वृद्ध आश्रम के लिए जमीन का आवंटन हुआ हैं। वहां उपरोक्त सुविधाओं का अभाव है। इसलिए वृद्ध आश्रम के पास डिस्पेंसरी की सुविधा, मनोरंजन का साधन, वाचनालय और सुबह शाम घूमने के लिए वृद्ध आश्रम के चारों ओर एक पटरी का निर्माण किया जाए।
जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अकेलापन महसूस ना हो। मांग करने वालों में विद्यासागर गुप्ता, ताराचंद, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, चौधरी चरण सिंह, श्याम सिंह, शिवचरण, सुभाष ग्रोवर, प्रेम भारद्वाज, रामसागर सिंह, शिव कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।