तनवीर
हरिद्वार, 2 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल मुख्य चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने पर भेल प्रबंधिका का आभार व्यक्त किया है। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गयी है। लेकिन कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं होने पर वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकरण कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके लिए सर्कुलर जारी किया जाए। चिकित्सालय मे शौचालयों की स्थति भी खराब है। रात में 11 बजे के बाद पानीं बंद हो जाता है। शौचालय और पानीं रोगीयों की मूलभूत सुविधा है। रोगियों के हित में समस्या का अविलम्ब समाधान किया जाए। भेल मुख्य चिकित्सालय से ट्रेनिंग स्कूल तक सड़क में गड्ढे हो गये है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी की सुविधा के लिए सड़क की मरम्मत करायी जाए। चौधरी चरण सिंह ने ज्वालापुर स्थित रेलवे अंडरपास में बरसाती पानी भरने और अंधेरे की समस्या दूर करने की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
जल्द से समस्या का समाधान किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। बैठक में अशोक पाल, एपी गौड,़ सोमपाल सिंह, संतराम, शिवकुमार, अरूण सिंह, बाबूलाल, महेशचंद त्यागी, शिवकुमार, हरदयाल अरोड़ा, श्याम सिंह, एसएन बत्रा, गिरधारी लाल, रामसागर, पीसी धीमान, महेंद्रलाल, भौपाल सिंह, सुंदरलाल, विद्यासागर, द्वारका दास, हरीशचंद्र, शिवचरण, एससीएस भास्कर आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।


