तनवीर
हरिद्वार, 1 जनवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के नेतृत्व में वरिष्ठ जनों ने नववर्ष मनाया और सभी को उज्जवल भविष्य, सुखी समृद्ध, स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। ज्वालापुर स्थित वडेरा नर्सिग होम के समीप एक होटल में संपन्न हुई वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह के साथ नववर्ष मनाने के साथ सरकार से बिजली बिलों में प्रति किलो वाट पर 85 रूपए चार्ज को समाप्त करने की मांग भी की।
संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ऊर्जा निगम बिजली उत्पादन के खर्च तथा सभी सरचार्ज जोड कर बिजली की दर तय करता। इसलिए फिक्स चार्ज समाप्त किया जाना चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि संगठन प्रतिवर्ष जल मूल्य में होने वाले 10 फीसदी की वृद्धि को समाप्त करने की मांग लंबे समय से कर रहा है। पेयजल का न्यूनतम वार्षिक मूल्य 3000 रूपए से भी अधिक हो गया है।
महंगाई के इस दौर में इस आर्थिक बोझ ने साधारण परिवारो की कमर तोड दी है। जब कि सरकार हमेशा साधारण परिवारो के विकास और सुविधा के लिए कृतसंकल्पित होने की बात करती है।
बैठक में ताराचंद, शिवचरण, पीसी धीमान, शिवबचन, रामसागर, सुभाष ग्रोवर, श्याम सिंह, संतोख सिंह, विद्यासागर गुप्ता, एके गुप्ता, चौधरी बदन सिंह, अतर सिंह, सोमनाथ बत्रा, हरदयाल अरोड़ा, वीसी गोयल, एससीएस भास्कर, गिरधारी लाल, अशोक पाल, बाबूलाल, सत्यपाल चांदना, हरीश चावला, भोपाल सिंह, चौधरी चरण सिंह, सुभाष चन्द, अरुण सिंह राणा, डा.रमेश कुमार, प्रेम भारद्वाज, सीताराम, नरेशचंद आदि मौजूद रहे।