राहत अंसारी
हरिद्वार, 13 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर रेल फाटक पर बनाए गए अंडरपास में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे फाटक को समाप्त कर यातायात के लिए अंडरपास का निर्माण कराया गया था।
जिससे जनता को आशा बंधी थी कि फाटक बंद हाने पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन अंडर पास में प्रकाशीय व्यवस्था, शेड, फुटपाथ का निर्माण नहीं होने से बरसात आने पर जलभराव हो जाता है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है। जिससे जनता परेशान है। चौधरी चरण सिंह ने आरोप लगाया कि अंडरपास के किनारे पर बने मिष्ठान भंडार का पानी और व्यंजनों के अवशेषों से नाला भर जाने के कारण पूरी गंदगी अंडरपास में बहकर आ रही है। गंदा पानी भरने और बदबू के कारण अंडरपास में आने जाने मैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि समस्या के संदर्भ में संबंधित रेलवे विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों से कई बार निवेदन करने के बाद भी जलभराव और गंदगी से राहत नहीं मिली है। अंडरपास में मिष्ठान के अवशेष आने और जलभराव की जांच कर जनता को इस समस्या से राहत दिलायी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवचरण भास्कर, बाबूलाल, विद्या सागर गुप्ता, रामकुमार शर्मा, हरदयाल अरोरा, चैधरी चरण सिंह, महेश चन्द्र त्यागी आदि शामिल रहे।


