तनवीर
हरिद्वार, 21 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्म मंत्री हाजी नईम कुरैशी की पुत्र वधू एवं समाजसेवी आरिफ कुरैशी की धर्मपत्नि जहांआरा कुरैशी ने वार्ड 40 पीठ बाजार से पार्षद टिकट के लिए दावेदारी करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन को अपना आवेदन सौंपा। इस दौरान उनके साथ हाजी नईम कुरैशी सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
हाजी नईम कुरैशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा कि वे उनका पूरा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। पूरा परिवार समर्पित भावना से कांग्रेस की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार में योगदान कर रहा है। जहांआरा कुरैशी निश्चित रूप से पार्षद सीट जीतकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगी।
इस दौरान पूर्व पार्षद सुबहान कुरैशी, मुकर्रम अंसारी, हाजी युनुस मंसूरी, हाजी इरफान अंसारी, इसरार सलमानी, शमीम अब्बासी, जफ़र अब्बासी, रियाज अंसारी, सलीम कुरैशी, लाखन कुरैशी, गालिब कुरैशी, अफज़ल ख्वाजा, निसार अंसारी, अनीस कुरैशी, सत्तार कुरैशी, चौधरी फ़ईम कुरैशी, सगीर अंसारी, आलम कुरैशी, फ़ईम कुरैशी, शाहिद कुरैशी, अकरम अंसारी, अयान कुरैशी, नवाज अब्बासी, आमिर कुरैशी, तनवीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।