वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने की वार्ड 51 की कांग्रेस प्रत्याशी हिना परवीन को जिताने की अपील

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 जनवरी। कांग्रेस प्रत्याशी हिना परवीन के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने वार्ड 51 घोसियान के लोगों से वोट अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्डवासी जनसभा में सम्मिलित हुए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि हिना परवीन की जीत वार्ड वासियों की जीत है। निश्चित रूप से हिना परवीन घोसियान के विकास में अपना योगदान देंगी। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से हिना परवीन को जीताने की अपील की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मकबूल कुरैशी एवं युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों एवं मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को जिताकर कांग्रेस के हाथों को मजबूती प्रदान करें। अगर नगर निगम बोर्ड कांग्रेस का होगा तो धर्मनगरी का समग्र विकास होगा। बिना भेदभाव विकास के नए आयाम रचे जाएंगे। हिना परवीन निश्चित रूप से वार्ड वासियों की उम्मीदों पर बेहतर साबित हांेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी एवं अंकित चौहान ने कहा कि वार्ड 51 घोसियान की समस्याएं प्रमुखता से हल की जाएंगी। हिना परवीन जन समस्याओं के निराकरण में अपना सहयोग प्रदान करेंगी। भाजपा मात्र जात-पात व धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। जिससे लोगों को सचेत रहना चाहिए।

हिना परवीन के पति अकरम अंसारी ने घोसियान की जनता से अपील करते हुए कहा कि हिना परवीन 24 घंटे वार्ड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी। महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाएगा। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को समान रूप से प्रदान किया जाएगा। हिना परवीन को जिताकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान राव फरमान, आशिक अंसारी, इलियास, जावेद, नावेद, खैरूद्दीन, नूर अली, भारत, अनिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *