अहबाब नगर में हुआ सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 21 मार्च। भाजपा नेता बाबर खान और हैदर नकवी ने अहबाब नगर में नारियल फोड़कर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। भाजपा नेता बाबर खान ने कहा कि स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पूरे विधानसभा क्षेत्र का समान रूप से विकास करा रहे हैं। हरिद्वार के विकास में अत्याधुनिक योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। भूमिगत बिजली, गैस पाईन लाईन जैसी आधुनिक योजनाएं मदन कौशिक के प्रयासों से ही हरिद्वार को मिल पायी हैं।

बाबर खान ने कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का समग्र विकास कर सकती है। उपनगरी ज्वालापुर के चहुंमुखी विकास में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का योगदान सराहनीय है। भाजपा नेता हैदर नकवी ने कहा कि सड़क निर्माण होने से अहबाब नगर वासियों को लाभ होगा। बिजली, पानी, सीवर की समस्याओं का निदान भी भाजपा द्वारा ही किया जाता रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कुंभ निधि से भी धर्मनगरी के विकास में अनेकों योजनाओं की सौगात दे चुके हैं। सभी वर्गो के लोगों की समस्या का समाधान उनके द्वारा किया जाता रहा है।

अहबाब नगर निवासियों में सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। इस अवसर पर राजा अली, ओवैश आलम, मकसूद, खलीक, पार्षद सुनील, हितेश,अजहर, श्यामल, नेपाल सिंह, फिरोज जैदी, इरफान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *