तनवीर
हरिद्वार, 2 जून। शंकर आश्रम व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार के सयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। शिविर में 25 रक्तवीरों में रक्तदान किया।
शंकर आश्रम व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी भी ज़रूरतमंद को रक्त की कमी के कारण समस्या का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन करते हुए व्यापार मंडल की और आगे भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए शंकर आश्रम व्यापार मंडल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदाताओं द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाने में सहायता मिलती है। इसीलिए रक्तदान को जीवन दान भी कहा जाता है। रक्तदाताओं में प्रदीप कुमार, सोनी अली, आसिफ़, राहुल, शादाब, राकेश हलवाई, दिनेश अरोड़ा, केशव, आकाश, सागर, नीतीश राजपूत, नितिन गुप्ता, मनोज कुमार आदि प्रमुख रहे।