मुस्लिम समाज ने किया श्री रविदास गंगा शोभायात्रा का स्वागत

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 3 अप्रैल। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज की ओर से श्री रविदास गंगा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। रविदास द्वार से शुरू हुई श्री रविदास गंगा शोभा यात्रा के कस्साबान मार्ग पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी के संयोजन में सुभान कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, तासीन अंसारी, रिजवान कुरैशी, पार्षद मेहरबान खान, सुहेल अख्तर, बलराम राठौर, अनीस कुरैशी, तनवीर मंसूरी, अफजाल ख्वाजा, पप्पू सलमानी, जयपाल सिंह, नवाज अब्बासी, सलमान कुरैशी, आदिल कुरैशी, मुस्तफा ख्वाजा, आमिर कुरैशी, चांद कुरैशी, उस्मान कुरैेशी, वसीम कुरैशी, तंजीम कुरैशी, नाहिद कुरैशी के अलावा भाजपा नेता पप्पन कुरैशी, नसीम सलमानी, शाहनवाज सलमानी, जमशेद खान, गफ्फार सलमानी, इदरीश मंसूरी, गुलाम साबिर आदि ने रविदासाचार्य विधायक सुरेश राठौर व शोभायात्रा में शामिल संत महापुरूषों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी ने कहा कि श्री रविदास गंगा शोभायात्रा से देश दुनिया में सद्भावना का संदेश प्रसारित होगा। उन्होंने कहा कि संत रविदास के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभायी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज के उत्थान में उनके अनुकरणीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश भर के रविदास अनुयायियों को उनकी जीवन पद्धति से समाज को अवगत कराना चाहिए। शाहनवाज कुरैशी व सुभान कुरैशी ने कहा कि रविदास गंगा शोभायात्रा में शामिल संत समाज की प्रेरणा से समाज को एकजुट करने में मदद मिलेगी। संतों की वाणी हमेशा ही समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के रविदासाचार्य विधायक सुरेश राठौर, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन प्रधान जिला अध्यक्ष अशोक कुमार समय समय पर दलित समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते चले आ रहे हैं। दलित समाज के उत्थान में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *