ब्यूरो
शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में न्याय दिलाने के नाम पर मृतका की मां से लाखों रूपए की ठगी करने के मामले में कथित भीम आर्मी नेता के ख्लिाफ मुकद्मा दर्ज
मृतका की मां ने दर्ज कराया मुकद्मा
हरिद्वार, 26 फरवरी। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत बहुचर्चित शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में पीडित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर मृतका की मां से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मृतका की मां ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कथित भीम आर्मी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में मृतका की मां ने सरकार की तरफ से मिली सहायता राशि में से आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रूपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया है।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कथित भीम आर्मी नेता की तलाश शुरू कर दी है।
बीते वर्ष 24 जून को थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था। जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी। पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रकरण में पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 8 लाख रुपये का अनुदान मुआवजा दिया गया था। इस बात की भनक लगते ही कई लालची तत्वों की नजर वादिया को प्राप्त रकम पर थी।
मंगलवार को उत्पीड़न का शिकार हुई मृतका की मां ने थाना बहादराबाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मुआवजे की राशि मिलने के बाद नीरज पुत्र स्वर्गीय दयावान निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार ने मामले से जुड़े आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाकर 3,20,000 रूपए ठग लिए। जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने कथित आरोपी नेता के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।


