कमल खड़का
हरिद्वार, 25 मई। प्रदेश मे कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। कई राज्यांे में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। तो वहीं उत्तराखंड शासन ने कई जिलों में नियम शर्तो के साथ कुछ छूट दे थी। जिससे जनता को काफी राहत मिल गई थी। लेकिन अब प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण सभी जिले औरेंज जोन में शामिल कर दिए गये हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या गरीबो के सामने रोजी रोटी की खड़ी हो गई है। हालांकि प्रशासन जनता को राहत प्रदान कर रहा है, तो वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी गरीबो व जरुरतमंदो तक मदद का सिलसिला लगातार जारी है।
ऐसे में शिव शक्ति समिति 26 मार्च से निरंतर गरीबो को भोजन वितरण करवा रही है। इसी को लेकर समिति के सदस्यों ने बाबा हठयोगी के आश्रम में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस लॉक डाउन पीरियड के दौरान लगातार भोजन की व्यवस्था करवा रहे थे। अब लॉक डाउन चार शुरू होने के बाद समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि शनिवार व रविवार को तो भंडारे का आयोजन किया ही जायेगा।
यदि और जरूरत पड़ी तो जनसहयोग के साथ समिति पूरे साल लगातार गरीबो को निरंतर भोजन उपलब्ध करवागी। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। यही हमारा संकल्प है और जनता से अपील करते है सोशल डिस्टेंस का सही से पालन करें, मास्क का इस्तेमाल करें। क्योंकि कोरोना वायरस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिये जागरूक रहकर ही इससे बचा जा सकता है। इस दौरान बैठक में बाबा हठयोगी, भोला शर्मा, रंजीत टीबरिवाल, परमजीत सिंह, ममता सेंगर, राजेश पब्बन, वीरेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सुनील चैधरी, श्याम प्रसाद, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


