तनवीर
11 साल में किसानों के 11 सवालों को पूरा नहीं कर पायी सरकार-राकेश टिकैत
हरिद्वार, 16 जून। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बेमिसाल बताए जा रहे 11 सालों में सरकार किसानों के 11 सवालों को पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने सरकार से केदारनाथ में हुई हेलिकाप्टर दुर्घटना की जांच कराने की मांग भी की।
सोमवार से वीआईपी घाट पर शुरू हुए भाकियू टिकैत के तीन दिवसीय किसान कुंभ के पहले दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली का निजीकरण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, एमएसपी कानून किसानों के बड़े सवाल हैं। जिन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा। कहा कि सरकार ने 11 साल में सिर्फ जनता को लूटने का प्लान बनाया है। सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया और पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है।
पूरे देश में सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है। राकेश टिकैत ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर हरियाणा के किसानों का पिछले आठ सालों का करोड़ों बकाया है। इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द ही सरकार को घेरा जाएगा। इस अवसर पर संजय चौधरी, विजयपाल शास्त्री, सुबा सिंह, पंकज चौधरी, विक्रांत चौधरी, सचिन बाली, अर्चित राणा, राजीव कुमार समेत कई किसान नेता शामिल रहे।