तनवीर
हरिद्वार, 13 मई। शिवडेल स्कूल भेल का सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। कनिष्का छाबड़ा 95.4 फीसदी, शिवांगी कुशवाहा 94.8 फीसदी, अभिनव पँवार 93.8 फीसदी, यश शर्मा 93.4 फीसदी, ज्योतिर्मय गुप्ता ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त किए। पेंटिंग विषय में कनिष्का छाबड़ा व ज्योतिर्मय गुप्ता ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा राधिका 93.2 ,रिद्धिमा पुंडीर 92.2 फीसदी, तन्मय तिवारी 92 फीसदी, रितु 90.4 फीसदी और प्रथमेश गुप्ता ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए।