विडियो:-श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


देश के लिए समर्पित रहा पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 25 दिसम्बर। पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के पदाधिकारियों ने ऋषिकुल तिराहे पर स्थापित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन देश के लिए समर्पित रहा।

उन्होंने शिक्षा का प्रचार प्रसार किया गया और देश में कई महाविद्यालय स्थापित किए। देश, समाज और राष्ट्र सेवा में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। देश के युवाओं को चरित्रवान बनने में उनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा ही याद किया जाएगा। भारतीय ज्ञान, संस्कृति और आत्मसम्मान के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी पंडित मदन मोहन मालवीय ने निर्णायक भूमिका निभाई। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं अरुण शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए उनके पद चिन्हांे पर चलकर राष्ट्र का निर्माण करें।

इस अवसर पर सुशील त्रिपाठी, मुकेश शर्मा, इंद्रपाल शर्मा, हरिनारायण त्रिपाठी, अंकित शर्मा, सुजीत, संदीप शुक्ला, मनोज शुक्ला, अरुण शुक्ला, राजीव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रंजीत कौशिक, शिलानंद ओझा, प्रमोद तिवारी, सुशील, रूद्र भारद्वाज, बालकृष्ण शास्त्री, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *