श्री रामभक्त बालाजी प्रार्थना धाम मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Dharm Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 17 अगस्त। शिव विहार ज्वालापुर स्थित श्री रामभक्त बालाजी प्रार्थना धाम मंदिर में श्री कृष्ण के बाल रूप की स्थापना कर जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। सवेरे से ही मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। विशेष तौर से नन्हे भक्तों ने बालकृष्ण का रूप धारण कर मंदिर में आकर कन्हैया को झूला झुलाया। मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होते ही सभी भक्तों ने बालकृष्ण भगवान का जयकारे लगाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्थापक ट्रस्टी आरएस विश्वकर्मा गुरुजी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अत्याचार से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए अवतार लिया था। इसलिए इस दिन श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है। इस अवसर पर ओम प्रकाश, ट्रस्ट अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान, सचिव अविनेश कौशिक, ट्रस्टी डा.केपीएस चौहान, शिव विहार समिति के अध्यक्ष डा.एसपी चमोली, मास्टर दीपक चौहान, सतपाल सिंह, छोटेलाल शर्मा, गोपाल सिंह, पंडित रमेश जुयाल, दिनेश अरोड़ा, सीमा चौहान, कविता गुप्ता सुनीता चौहान, ओपी सिंह आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *