तनवीर
हरिद्वार, 6 अप्रैल। श्री रामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट द्वारा रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला भवन में सुंदरकांड पाठ, अभिषेक, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात बैंड बाजों और झांकियों से सुसज्जित भव्य शोभयात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा विष्णु घाट, मोती बाजार, हरकी पैड़ी अपर रोड होते हुए वापस श्री रामलीला भवन में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल एवं जूना अखाड़े के सचिव केदार पुरी महाराज ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुनील भसीन, रविकांत अग्रवाल, वीरेंद्र चड्ढा, महाराज किशन सेठ, डां.संदीप कपूर, भगवत शर्मा, अंजना चड्ढा, विनय सिंगल, रविंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अरोड़ा, कन्हैया खेवड़िया, गोपाल छिब्बर, राहुल वशिष्ठ, मनोज बेदी, विशाल गोस्वामी, पवन शर्मा, सुनील वधावन, वीरेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।