श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


समाज सेवा लोगों से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम-रामनिवास गोयल
देश सेवा में वैश्य समाज की अग्रणी भूमिका-अशोक अग्रवाल

हरिद्वार, 22 जुलाई। हरिद्वार आए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल का श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में बुके भेंटकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। राज्य अतिथी गृह डाम कोठी में स्वागत के दौरान वैश्य बंधु समाज के लोगों से भेंटवार्ता करते हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि समाज उत्थान के लिए संगठित होकर प्रयास करने चाहिए। समाज सेवा लोगों से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। वैश्य समाज के लोग देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

राजनीतिक स्तर से भी समाज के लोग अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते दिल्ली की जटिल समस्याओं को हल करने में सदैव ही लोगों का साथ देते हैं। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्रीे वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार निरंतर समाज सेवा एवं वैश्य समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रही है। संस्था के पदाधिकारी सच्ची लगन से मानव सेवा में समर्पित भाव से काम कर रहे है।ं उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के हरिद्वार आगमन पर हर्ष जताते हुए कहा कि देश के उच्च पदों पर वैश्य समाज के लोग देश सेवा में लगे हुए हैं।

समाज उत्थान के साथ राष्ट्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है। राकेश गुप्ता एवं पराग गुप्ता ने कहा कि मनोयोग से ही संस्थाओं का नाम शिखर पर पहुंचता है। समाज के लोग शिक्षित होंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। इस दौरान अग्रवंश वैश्य समाज की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अंकिता मुनिक गोयल, रविंद्र गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, अमरीश रस्तोगी, श्यामलाल गुप्ता, लव गुप्ता, जयभगवान गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता, शशांक मुनि, अग्रवाल वैश्य समाज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *