तनवीर
हरिद्वार, 28 अगस्त। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कैंप कार्यालय पर जागरूकता बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक शशी अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने कहा कि डेंगू के मामले बढ़ना चिंताजनक है। डेंगू की रोकथाम के लिए केवल सरकारी तंत्र के भरोसे रहने के बजाए स्वयं भी कदम उठाने होंगे।

डेंगू के प्रति जागरूक रहकर घर में कहीं भी पानी इकठ्ठा ना होंने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए फ्रिज की ट्रे, गमलों, पुराने टायरों, कूलर आदि में पानी इकठ्ठा ना होंनें दें। रागिनी गुप्ता, आरती अग्रवाल ने कहा कि अपने आसपास जलभराव ना होंने दें। बच्चों को पूरी बाजू की कमीज पहनाएं। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। महिलाओं का नैतिक दायित्व बनता है कि डेंगू के प्रति सचेत रहें।
इस अवसर पर रितु तायल, पिंकी अग्रवाल, विनती जैन, सीमा अग्रवाल, रागिनी गुप्ता, मीनू बंसल, आरती अग्रवाल, ललितेश गुप्ता, कंचन अग्रवाल, पूजा बंसल, पूजा गोयल, नमिता गुप्ता, गीता गोयल, दीपा, संगीता आदि उपस्थित रहे।