कलश यात्रा से किया श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Dharm
Spread the love

ब्यूरो


पितृ पक्ष में सत्कर्म करने से प्रसन्न मिलता है पितरों का आशीर्वाद-पडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार, 13 सितम्बर। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर कालोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री जी ने बताया पित्र पक्ष में पित्र पृथ्वी लोक में आते हैं। इस दौरान श्रद्धा भक्ति से पितरों के निमित्त सत्कर्म करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्री ने बताया कि मृत्यु के उपरांत जो आत्माएं मोक्ष को प्राप्त नहीं हो पाती हैं। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से उन आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। शास्त्री ने मृत्यु एवं मोक्ष में अंतर बताते हुए कहा कि जीवात्मा के 84 लाख योनियों में भटकने को मृत्यु और जन्म मरण के चक्कर से मुक्त होकर परमात्मा को प्राप्त कर लेने को मोक्ष कहते हैं। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जीवात्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर किरन शर्मा, शालू आहूजा, रिंकू शर्मा, दीप्ति भारद्वाज, शिमला उपाध्याय, रश्मि गोस्वामी, रेनू शर्मा, बिंदु खन्ना, मोनिका विश्नोई, रीना जोशी, रिंकी भट्ट, रोजी अरोड़ा, पूर्व पार्षद रेनू अरोड़ा, सुमन चौहान, शीतल मलिक, सीमा पाराशर, सुषमा त्यागी, सुषमा गुप्ता, सोनिया गुप्ता, हर्ष ब्रह्म, आशा मोहन, ललिता मेहता, सोनम पाराशर, भावना खुराना, लक्ष्मी शर्मा, विनोद, मोना, तारा मेहरा, अनुराधा गर्ग, अल्पना शर्मा, कोमल शर्मा, कंचन अरोड़ा, रंजना, वंदना अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, कमलेश अरोड़ा, चिराग अरोड़ा, रवि कुमार, सचिन पिनोली, संजू शर्मा, हेमंत कला, महेंद्र शर्मा, राजू आदि श्रद्धालु भक्तजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *