तनवीर
हरिद्वार, 12 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी देहरादून के रायवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ रायवाला थाने में 6, देहरादन, हरिद्वार के कनखल व सिडकुल थाने में 1-1 मुकद्मे समेत एनडीपीएस के कुल 9 मुकद्मे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के क्रम में पुलिस ने सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान आईएमसी चौक के पास से सोनू पाल सावेज पुत्र स्वर्गीय राजपाल निवासी वैदिक नगर रायवाला जनपद देहरादून हाल निवासी घरौंडा करनाल हरियाणा को स्मैक समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई शैलेंद्र ममगाई, कांस्टेबल मनीष कुमार व वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।


