विडियो:-पुलिस ने किया पटवारी पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 अक्तूबर। थाना कनखल पुलिस ने बहुचर्चित लोकसेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी परमेंद्र डोबाल को मिले इनपुट पर आरोपी को रावली महदूद रावली महदूद से गिरफ्तार किया गया है। बीती 8 जनवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला सामने आने के बाद थाना कनखल में लोकसेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी एंव उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान घोटाले में शामिल 14 आरोपियों व छात्रों के नाम प्रकाश मे आये थे। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नि ऋतु चतुर्वेदी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व नकदी बरामद कर जेल भेज दिया था। जबकि मोटी रकम लेकर पेपर साॅल्व कराने का आरोपी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाड़ूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर यूपी लगातार फरार चल रहा था।

लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने उस पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। अदालत से उसके खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किए गए थे। पुलिस टीम में एसआई अमरचंद शर्मा, एसआई रघुवीर सिंह रावत, कांस्टेबल प्रलव चैहान, गजय सिंह व तकनीकी सहायता टीम के एसआई धर्मेन्द्र राठी, हेडकांस्टेबल अशोक कुमार, सुरेश रमोला व कांस्टेबल नितिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *