लघु व्यापारियों ने की कांवड़ मेले में पार्किंग स्थलों के नजदीक कारोबार करने की अनुमति देने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 जुलाई। लघु व्यापारियों ने बैठक कर कांवड़ मेले के दौरान पार्किंग स्थलों के नजदीक कारोबार करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। वेंडिंग जोन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समस्त नगर निगम द्वारा वर्ष 2018 में सर्वे कर 2555 लघु व्यापारी का पंजीकरण कर उन्हें परिचय पत्र दिए गए थे।

लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार व्यवस्थित नहीं किया जा सका है। संजय चोपड़ा ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान लघु व्यापारियों को पार्किंग स्थलों के नजदीक कारोबार करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे उनकी आजीविका चल सके। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लघु व्यापारियों को नगरीय फेरी नीति नियमावाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों की आम सभा का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी। बैठक में कपिल सिंह, नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, सतपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, चंदन सिंह, मनीष, विजय कुमार, रमेश, सोनू, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, आशीष कुमार, श्याम कुमार, बलवीर गुप्ता, सुमन गुप्ता, आशा देवी, मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा, सीमा, कामिनी मिश्रा आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *