लघु व्यापारियों ने किया एचआरडीए व नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 दिसम्बर। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में शामिल करने व फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण व नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से स्थान देकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा यदि 15 दिसम्बर तक फेरी समिति की बैठक नहीं बुलायी गयी तो 15 दिसम्बर के बाद लघु व्यापारी देहरादून स्थित सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि 1 वर्ष से नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जोकि उत्तराखंड शासन की नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर योजना में नगर निगम में पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को शामिल किया जाए।

प्रदर्शन करने वालों में मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, सचिन राजपूत, जय भगवान, रणवीर सिंह, धर्मपाल कश्यप, लालचंद, विजय गुप्ता, भोला यादव, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, चंदन रावत, वीरेंद्र कुमार, नितीश अग्रवाल, कपिल कुमार, कुंदन कश्यप, सुमित, सुबोध गुप्ता, शुभम सैनी, तस्लीम, आजम, नईम सलमानी, यामिन अकरम, पवन, मुकेश, नम्रता सरकार, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सीमा देवी, मधु, रेनू, पुष्पा दास आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *