राहत अंसारी
हरिद्वार, 1 जून। एस.एम.जे.एन. काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा.सुषमा नयाल एवं डा.विजय शर्मा के दिशा-निर्देशन में काॅलेज से गोविन्दपुरी, चन्द्राचार्य चौक होते हुए वापस काॅलेज तक जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली का शुभारम्भ करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि योग द्वारा स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है और स्वस्थ जीवन ही एक प्रगतिशील समाज का आधार है। उन्होंने जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर रहे समस्त स्वयंसेवियों, छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश व समाज की सेवा हेतु सभी का स्वस्थ होना आवश्यक है। रैली के संयोजक डा.जगदीश चन्द्र आर्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग वर्तमान में युवा कौशल हेतु आवश्यक है।
योग एकाग्रता का विस्तार करने के साथ चिन्तनशीलता में वृद्धि करता है। रैली में डा.मनमोहन गुप्ता, डा.संजय कुमार माहेश्वरी डा.शिव कुमार चौहान, डा.मनोज सोही, डा.प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, डा.रीना मिश्रा, डा.अमिता मल्होत्रा, विवेक मित्तल, डा.सुगन्धा वर्मा रा.से.यो. के स्वयंसेवक छात्र विशाल बंसल, गौरव बंसल, हर्ष प्रजापति, माहिम, शबा, अर्शिका, पूजा, वन्दना, स्नेहा शर्मा, कोमल, शिखा, सोनिया, सलोनी आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।