एसएमजेएन कालेज की छात्रा अपराजिता को किया सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली एसएमजेएन काजेज की छात्रा अपराजिता को किया सम्मानित
हरिद्वार, 24 जनवरी। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किए गए 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली एसएमजेएन कालेज की विज्ञान संकाय की छात्रा अपराजिता को महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने सम्मानित किया। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने अपराजिता की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का समुचित प्रयास किया जाता है। महाविद्यालय की छात्रा अपराजिता के राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनधि करने से सम्पूर्ण महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ हैं।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भारत मंडपम में देश भर से आए युवाओं को ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान, साहित्य, कला आदि में प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड से अकेले अपराजिता का चयन हुआ था। इससे पहले जिला स्तरीय कविता लेखन तथा राज्य स्तरीय कविता लेखन/पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरंत अपराजिता को साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने क अवसर प्राप्त हुआ। अपराजिता स्कूल के समय से ही कविता लेखन करती रही है और हरिद्वार सहित देहरादून में भी कई मंचो पर कविता प्रस्तुति देती रही है।
अपराजिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मनसा देवी ट्रस्ट एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज तथा प्राचार्य प्रो.डा.सुनील कुमार बत्रा को दिया। अपराजिता का मानना है कि लेखन देश को एक नई दिशा प्रदान करता है साथ ही वो राष्ट्रकवि मैथिशरण गुप्त जी की भारत भारती रचना से अत्यधिक प्रभावित हैं। इस अवसर पर संजय माहेश्वरी, डा.सुषमा नयाल, डा.जेसी आर्य, वैभव बत्रा, एमसी पांडेय, संदीप रावत एवम कालेज के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *