तनवीर
हरिद्वार, 25 अप्रैल। लकसर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज पुत्र सोनू निवासी ग्राम लण्ढोरा थाना मंगलौर के कब्जे से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई आशीष भट्ट, कांस्टेबल संदीप रावत व सौदीश कुमार शामिल रहे।