तनवीर
हरिद्वार, 30 नवम्बर। नगर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए चलाए अभियान के तहत तुलसी चौक के पास गिरफ्तार किए गए शहजाद शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौड्डा थाना भगवानपुर के कब्जे से 52.08 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल जसबीर, रमेश चौहान, एएनटीएफ हेडकांस्टेबल राजवर्धन व कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल रहे।


