मुरादाबाद से लायी गयी लाखों रूपए कीमत की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मुरादाबाद के पैडलर के खिलाफ भी पुलिस ने किया मुकद्मा दर्ज
हरिद्वार, 4 दिसम्बर। थाना कनखल पुलिस ने एसयूवी कार से तस्करी कर लायी गयी लाखों रूपए की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार कीमत करीब 6 लाख रूपए है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बैेरागी कैंप में हैलीपेड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध एसयूवी 500 कार को रोककर तलाशी ली तो 20.22 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई। कार में स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने ड्राईवर शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी थाना कोतवाली सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह हरिद्वार में बेचने के लिए मुरादाबाद से स्मैक लेकर आया था। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी बीए पास है और अमीर बनने के लिए उसने स्मैक तस्करी के धंधे में आया था। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले पैडलर की तलाश भी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले मुरादाबाद के पैडलर के खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, एसआई धनराम वर्मा, हेडकांस्टेबल रविन्द्र तोमर, कांस्टेबल संजू सैनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *