तनवीर
हरिद्वार, 23 मई। थाना पथरी पुलिस ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी पर पहले भी देहरादून व हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकद्मे दर्ज हैं। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुर्जर बस्ती तिराहा फेरुपुर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मौ.अतीफुद्दीन पुत्र फेजुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा थाना भेसोरा जिला बरेली को स्मैक समेत दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक बरैली के रहने वाले गुड्डु से खरीद कर लाया था। जो हरिद्वार व देहरादून में स्थित बडे नामी कालेजो में बेची जानी थी। पुलिस गुड्डु की भूमिका की जांच भी कर रही है। पुलिस टीम में सीओ लकसर नताशा सिंह, पथरी थानाध्यक्ष एसआई मनोज नौटियाल, एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल आदेश, बालम सिंह शामिल रहे।