तनवीर
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व.मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथी पर महानगर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरण और मां गंगा का अभिषेक किया।
ललतारौ पुल स्थित सपा महानगर कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डा.राजेंद्र पाराशर, मशकूर अहमद कुरैशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी चंद्रशेखर यादव, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता, श्रवण शंखधार, सचिन शर्मा, जयराम सैनी, कपिल जौनसारी, मंगरा प्रधान, सुभाष सहित तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
डा.राजेंद्र पाराशर, महंत शुभम गिरी ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव दलितों, पिछड़ों, शोषितों के मसीहा थे। उ.प्र, के मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहने के दौरान उन्होंने समाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के हित के लिए कई कदम उठाए।


