स्पर्श गंगा ने आयोजित किया समर कैंप

Haridwar News
Spread the love


समाज सेवी अनूप डुकलान ने समर कैंप में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग
हरिद्वार, 2 जून। स्पर्श गंगा की और से आयोजित समर कैंप के छठे दिन समाजसेवी अनूप डुकलान और मनीषा डुकलान ने बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चों को स्कूल बैग, जूस, बिस्कुट और चाकलेट आदि वितरित की। समाजसेवी अनूप डुकलान ने बच्चों को अनुशासन और आत्म-नियंत्रण का महत्व समझाया। साथ ही उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। बच्चों को मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया। कैंप संयोजिका रीता चमोली ने बताया कि यह कैंप पूरी तरह निःशुल्क है।

इसमें आसपास की बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को डांस, योग, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कनक आत्रे और रिद्दीश्री राजवंश समर कैंप में आने वाले बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है। इसके अलावा बच्चों को डांस, योग और आर्ट भी सीखा रही हैं। स्पर्श गंगा की संयोजिका मनु रावत ने बताया कि कैंप का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता का विकास करना और उनमें आत्मानुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। समृद्ध डुकलान, अर्जुन डुकालान रिद्दी राजवंश, कनक आत्रे, मालती भारद्वाज, बिमला ढोड़ियाल, मंजू नौटियाल, आदि कैंप के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *