तनवीर
हरिद्वार, 13 मार्च। भागीरथी नगर में कुमाऊं मंडल द्वारा आयोजित खड़ी होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मनायी जाने वाली खड़ी होली का विशेष महत्व है।
सुनील सेठी ने कहा कि सभी को खड़ी होली को देखना समझना चाहिए। इससे उत्तराखंड की संस्कृति को जानने समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी से प्रेम पूर्वक होली मनाने की अपील भी की। इस अवसर पर
महेश कालोनी, राजेश जोशी, संदीप जोशी, रमन पंडित, पार्षद आकाश भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, रमन पंडित, विकास गुप्ता, हरिमोहन भारद्वाज, हरीश सिंह, अभिषेक जोशी, राजू जोशी, प्रवीण जोशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।