खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। रोशनाबाद में खेल मंत्री रेखा आर्या ने नए बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने तीन प्रशिक्षण शिविरों में शामिल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी वितरित की।
रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हवन पूजन के उपरांत नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह बास्केटबॉल कोर्ट प्रदेश की खेल यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। अन्य खेलों की तरह ही हरिद्वार जल्द बास्केटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में भी नाम रोशन करेगा। उनका कहना था कि 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में हरिद्वार हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के रूप मे तीन इवेंट आयोजित कर रहा है और यह धर्मनगरी के लिए गौरव की बात है।

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि खेल मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से भारतीय ओलंपिक संघ ने दो परंपरागत खेलों योगासन और मलखंब को भी पदक कैटेगरी में शामिल कर लिया है। जिस तरह के अथक प्रयास खेल मंत्री रेखा आर्या कर रही है, यह भी संभव है कि और चार खेलों को कोर गेम्स में शामिल करने का फैसला हो जाए। बास्केटबॉल कोर्ट के लोकार्पण के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे नए 400 मीटर ट्रैक का निरीक्षण किया और इसके काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, समाजसेवी विशाल गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने करीब डेढ़ घंटे का वक्त खिलाड़ियों के बीच बिताया । रोशनाबाद में चल रहे तीन खेल प्रशिक्षण शिविरों के एक-एक खिलाड़ी से मिलकर उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और आगामी राष्ट्रीय खेल के लिए शुभकामना दी । खेल मंत्री ने कहा कि लोकार्पण तो एक औपचारिक कार्यक्रम है, मैं खास तौर से सिर्फ आपसे मुलाकात और बातचीत करने यहां आई हूं।’ खिलाड़ियों से पूछा कि उन्हें खाना कैसा मिल रहा है, कोच कैसी तैयारी करा रहे हैं और क्या वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल मंत्री के साथ जमकर सेल्फी ली और फोटोग्राफी कराई।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों, कोचेज और प्रदेश की जनता से यह अपील भी की कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नेशनल गेम्स के प्रतीक बतौर स्टेटस लगाएं। जिससे प्रदेश से बाहर के लोगों को भी पता चले कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की तैयारी किस तरह से कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, एंथम, जर्सी और मशाल की फोटो सबको अपने फेसबुक और व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड करना चाहिए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कहा कि हम अगले साल प्रदेश का रजत जयंती स्थापना वर्ष मना रहे हैं और इस मौके पर प्रदेश को सबसे बड़ा गिफ्ट आप लोग ज्यादा से ज्यादा मैडल जीत कर दे सकते हैं ।

उन्होंने से कहा कि आप से बेहतर गिफ्ट उत्तराखंड प्रदेश की 25वीं वर्षगांठ पर कोई और नहीं दे सकता।
प्रदेश में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के सलेक्शन में पूरी तरह पारदर्शिता रखने के लिए नई पहल की गई है। खेल मंत्री ने बताया कि प्रदेश की कोई भी खेल प्रतिभा इन खेलों में भाग लेने से वंचित न हो जाए इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में ओपन सिलेक्शन ट्रायल कराया जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि जो खिलाड़ी किसी वजह से प्रशिक्षण शिविरों में शामिल नहीं हो पाए हैं वे भी ओपन ट्रायल में शामिल होंगे और इसके जरिए हर हुनरमंद खिलाड़ी को प्रदेश की टीम में चयनित होने का मौका मिलेगा। खेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने इसके लिए ओलंपिक संघ से बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *