सच्चे तपस्वी और जनसेवा में समर्पित संत हैं श्रीमहंत भले गिरी-सतपाल ब्रह्मचारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने लिया श्रीमहंत भले गिरी से आशीर्वाद
हरिद्वार, 22 अप्रैल। सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, बड़ौदा (हरियाणा) के विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान राजेश नरवाल ने उत्तरी हरिद्वार स्थित सरबंगी धाम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्रीमहंत बाबा भले गिरि महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश व समाज की उन्नति के लिए उनके मार्गदर्शन की कामना की। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा श्रीमहंत बाबा भले गिरि महाराज एक सच्चे तपस्वी और जनसेवा में समर्पित संत हैं।

उनके सानिध्य में आकर मन को शांति मिलती है और आत्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है। बाबा का आशीर्वाद हमारे सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि बाबा भले गिरि महाराज सदैव समाज में सद्भाव और धर्म के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहते हैं। उनके दर्शन कर आत्मिक बल की अनुभूति हुई। ऐसे संतों का आशीर्वाद समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है। भारतीय कबड्डी कप्तान राजेश नरवाल ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा भले गिरि महाराज का सानिध्य और आशीर्वाद युवाओं को नई प्रेरणा देता है।

खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आत्मबल और संयम जरूरी होता है, जो संतों के आशीर्वाद से ही प्राप्त होता है। इस दौरान सरबंगी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत भले गिरि महाराज ने सभी आगंतुकों को प्रेम, करुणा और राष्ट्र सेवा का संदेश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राजनीति, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में नैतिकता और धर्म का पालन आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *