तनवीर
हरिद्वार, 9 अप्रैल। बुधवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थाना बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा भी रहे मौजूद। थाने की गार्द ने सेरिमोनियल ड्रैस के साथ एसएसपी को सलामी दी। एसएसपी ने थाने की सभी शाखाओं का सिलसिलेवार तरीके से निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर संतोष जताया।

शस्त्र अभ्यास के दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की कुशलता को परखा और निरंतर अभ्यास के निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्णित माल मुकदमाती को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित करने, चारधाम यात्रा की समय रहते तैयारी करने, बैरियर, रस्से इत्यादि को क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिए।


