तनवीर
नशा कहां से आया, कहां गया इसकी जड़ तक जाकर जांच करें-एसएसपी
हरिद्वार, 2 अगस्त। एनडीपीएस के मामलों की विवेचना में शिथिलता पाए जाने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लापरवाह विवेचकों को फटकार लगायी और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशीली दवाइयों से संबंधित लंबित मुकद्मों व वांछित अभियुक्तों के संबंध में विवेचकवार समीक्षा करते हुए लापरवाह विवेचकों को फटकार लगाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ना ही उद्देश्य नहीं हो
नशा कहां से आया कहां गया, किसको सप्लाई किया गया। इसकी जड़ तक जाकर तहक़ीक़ात करें। एसएसपी एएनटीएफ टीम को सभी थानों से समन्वय बनाकर नशे के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर नशा कारोबारियों की हिस्ट्रीशीटर खोलने व नशे के कारोबार से बनायी संपत्ति जब्ततीकरण पर जोर देते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी और एनडीपीएस मामलों की विवेचना कर रहे विवेचक मौजूद रहे।