तनवीर
नवगठित कार्यकारिणी में गोपाल अग्रवाल अध्यक्ष, डा.रजनीश सैनी उपाध्यक्ष मनोनीत
हरिद्वार, 6 जुलाई। वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा साहित्यकार डा.रजनीश सैनी राजेंद्र को शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की उत्तराखंड इकाई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दीक्षा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल ज्वालापुर में आयोजित शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में फेडरेशन के सचिव रविंद्र तोमर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गोपाल अग्रवाल को अध्यक्ष, अर्चित अग्रवाल व डा.रजनीश सैनी उपाध्यक्ष, सचिव चैम्पियन सूरजरोड़ सचिव, गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, आशीष राष्ट्रवादी संयुक्त सचिव, सेम अली सहकोषाध्यक्ष, कबीर अली मीडिया प्रभारी और नीरज कुमार, वीरेंद्र चौहान, शिवम अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया।
इसके पूर्व फेडरेशन की और से फूलमाला पहनाकर रविंद्र तोमर का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने की। बैठक का संचालन करते हुए सचिव चैम्पियन सूरज रोड़ ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। फेडरेशन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। जिससे अपनी प्रतिभा के दम पर खिलाडी देश के लिए मेडल लाने का कार्य करेंगे।
कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि सभी पदाधिकारी एसोसिएशन में निष्ठा से कार्य कर ग्रामीण स्तर से खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने में सहायता प्रदान करेंगे। फेडरेशन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सभी पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित कर जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।