तनवीर
हरिद्वार, 22 जून। सोमवार राजकीय पेंशनर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर समन्वित मंच के संयोजक जेपी चाहर ने बताया कि आठवें वेतन आयोग का जल्द गठन कर पेंशन रिवीजन करने और मार्च में पारित किए गए वित्त विधेयक को वापस लेने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। जेपी चाहर ने बताया कि प्रदर्शन के संबंध में पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को भी जानकारी दे दी गयी है।