विडियो:-एसएमजेएन कालेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


राष्ट्र ध्वज के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है तिरंगा यात्रा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 13 अगसत। एसएमजेएन कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। कालेज परिसर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा गोविन्दपुरी, चन्द्राचार्य चौक, विवेक विहार होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। भ्रमण के दौरान यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में यूको बैंक की उप प्रबन्धक मोनिका, अभिषेक, नीलम आदित्य एवं वीणा, उत्तरांचल पजांबी समाज के सुनील कुमार अरोड़ा, राम अरोड़ा, प्रदीप कालरा, नागेश वर्मा, ललित वर्मा, हरेन्द्र सिह उप्पल जगदीश लाल पाहवा, डा.विशाल गर्ग एवं ललित नैय्यर आदि शमिल रहे।


यात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन किया और हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को तिरंगे झन्डे वितरित किए
श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र ध्वज के प्रति प्रेम और सम्मान को पूरे देश में फैलाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। सबके लिए गौरव की बात है कि देश के प्रत्येक कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें हर उम्र के लोग साथ जुड़ रहे हैं तथा पूरा भारत वर्ष तिरंगामय हो रहा है।

श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान उन समस्त वीरों की याद दिलायेगा। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का स्वपन देखा था। श्रीमहन्त ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान जन अभियान बन चुका है। युवा पीढ़ी हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से यह जान सके कि तिरंगे के लिए अमर शहीदों ने विगत शताब्दी में कितने बड़े बलिदान दिये हैं।
प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन के महत्व से परिचित करायेगा। उन्होंने युवाओं से अपील भी की वे अपने फेसबुक अथवा वाट्सअप पर अपने घर की तिरंगा मय तस्वीर को अवश्य अपलोड करें। तिरंगा यात्रा का संयोजन डा.सुषमा नयाल, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.मोना शर्मा, डा.यादवेन्द्र सिंह, रिचा मिनोचा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने किया। संचालन डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने किया।

इस अवसर पर प्रो.तेजवीर सिंह तोमर, डा.जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डा. सुषमा नयाल, डा.रजनी सिंघल, डा.पदमावती तनेजा, डा.मोना शर्मा, डा.आशा शर्मा, डा.सरोज शर्मा, डा.पल्लवी राणा, डा.लता शर्मा, डा.मीनाक्षी शर्मा, डा.विनीता चौहान, श्रीमती रिचा मिनोचा, डा.अनुरिषा, डा.रेनू सिंह, डा.विजय शर्मा, वैभव बत्रा, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज कुमार सोही, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रूचिता सक्सेना, यादवेन्द्र सिंह, पूर्णिमा सुन्दरियाल, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, श्रीमती हेमवती, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार, सुशील कुमार, शिवप्रसाद, मोनूराम सहित कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *