शिवडेल पब्लिक स्कूल भेल में किया सब जूनियर अंडर डिस्ट्रिक बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


एसडीएम जितेंद्र कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में डीपीएस रानीपुर ने जीता पहला मुकाबला

हरिद्वार, 6 मई। शिवडेल पब्लिक स्कूल भेल में आयोजित 8वीं सब जूनियर अंडर 14 डिस्ट्रिक बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथी एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उत्तराखंड हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार से उत्तराखंड ने अपना परचम लगाया है। वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड के सभी जनपदों की प्रतिभाएं सभी खेलों में अपना परचम लहरा रही है। हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं है। उन्हें विश्वास है कि हरिद्वार के खिलाड़ी एक दिन प्रदेश और देश के स्तर पर भी हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। शिवडेल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बालक बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बालिका वर्ग मे पहला मैच डीएवी पब्लिक स्कूल और बीएमएल मुंजियाल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने 55/54 से जीत दर्ज की। डीपीएस रानीपुर और एन्जिल एकेडमी बहादराबाद के बीच खेले गए बालक वर्ग के पहले मैच में डीपीएस रानीपुर ने 42/32 से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के सत्यम पुरी, नित्यम पुरी, शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रिंसीपल अरविन्द कुमार बंसल, शिवडेल स्कूल भेल के प्रिंसीपल पुनीत श्रीवास्तव, विपिन मलिक, विनीत मिश्रा, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *