कहां है जगजीतपुर का अस्पताल-मनोज द्विवेदी

Haridwar News Social
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 24 सितम्बर। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के जोन इंचार्ज मनोज द्विवेदी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा लोगों को कोरोना चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जगजीतपुर में अस्पताल बनाए जाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना काल की शुरूआत में की गयी घोषणा पर अब तक कोई कार्यान्यवन नहीं हो सका है।

अस्पताल के लिए भूमि देने के लिए नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठकर बुलाकर जमीन देने का प्रस्ताव पास किया गया था। इससे साफ पता चलता है कि शहरी विकास मंत्री व प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। मनोज द्विवेदी ने कहा कि कोरोना काल के कई महीने बीत जाने के बाद भी मात्र अधिकारियों द्वारा अब तक अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव भेजने पर ही अस्पताल निर्माण टिका हुआ है। प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।

कोरोना संक्रमितों को अस्तपालों में सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। सीमित संसाधनों से चिकित्सक कोरोना की जंग लड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि मात्र झूठी घोषणाएं कर जनता को छलने का काम कर रहे हैं। मनोज द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल निर्माण की कोरी झूठी घोषणा की गयी। मंत्री मदन कौशिक कोरोना काल को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहे हैं। अनेकों लोग संक्रमण की चपेट में है। स्वास्थ्य बेहतर होनी चाहिए थी। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी नहीं है। सरकार अस्पतालों की हालत खराब है। रोगियों को सही उपचार नहीं मिल पाता है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *