तनवीर
देहरादून:-प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से होमस्टे की योजना गतिमान है। उसी तर्ज पर अब समर के बाद विंटर टूरिज्म पर भी फोकस करना है। ताकि उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन से जुड़े लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से नीति वैली ने स्वयंभू शिवलिंग बनता है।ऐसे अन्य धार्मिक स्थानों को नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है।
जल्द ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन सम्मेलन की तैयारियां की जा रही है। कोरोना काल के पश्चात राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेल होमस्टे योजना को प्रभावी रूप से प्रदेश में लागू कराने की कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है।


