सुनील राजौर पुनः बने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 8 जुलाई। सफाई मजदूर नेता सुनील राजौर को पुनः अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान संघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि सुनील राजौर को प्रदेश अध्यक्ष, प्रिंस लोहट को युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तथा बीना लुखेड़ा को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तथा रवि कुमार को देहरादून जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

विशाल बिरला ने कहा कि सभी पदाधिकारी सफाई मजदूरों के हितों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से शासन व प्रशासन के समक्ष रखने के साथ सफाई कर्मियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से प्रदेश में वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा अक्टूबर में राजधानी देहरादून में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर ने कहा कि सफाई पेशे में ठेका प्रथा समाप्त कर सामाजिक सुरक्षा के साथ सफाई कर्मियों को स्थाई नियुक्ति दिलाने, पुरानी पेंशन लागू करने, डा.ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू कराने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा।

प्रैसवार्ता के दौरान मौजूद रहे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप बिरला का संघ पदाधिकारियों ने पगड़ी पहनाकर और बुके भेंटकर स्वागत किया। विनय प्रताप बिरला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर एसपी सिंह, अमन बेनीवाल, राकेश कुमार, कुलदीप मचल, समीर कुमार, लक्ष्मीचंद, नानकचंद, अशोक कुमार, विनोद खन्ना, सोरन कुमार, विकास कांगड़ा, नीरज चंचल, कुलदीप, आकाश, राजेश मचल, संजय वाल्मिीकि, सन्नी छाछर, रवि चोटाला, आकाश कांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *