एसएमजेएन कालेज में किया स्वामी विवेकांनद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


स्वामी विवेकानंद के चरित्र एवं विचारों को आत्मसात् करे युवा-श्रीमहंत रविन्द्र पुरी
हरिद्वार, 21 अप्रैल। एसएमएजेन महाविद्यालय में प्रदेश स्तर पर आयोजित की जा रही स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के चरित्र एवं विचारो को आत्मसात् करें। संस्कृति और ज्ञान का विश्व भ्में संचार कर वसुधैव कुटुंबकम् की परंपरा को साकार करंे।

कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास एवं युवाओं के व्यक्तित्व प्रगति के लिए स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता हमेशा से ही समाज में रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी स्वामी विवेकानंद के चरित्र निर्माण संबंधी विचारों का महत्व रहेगा।

प्रो.बत्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 13 छात्र छात्राओं साक्षी राणा, आकांक्षा पाल, रिया, पिंकी वर्मा, इशारानी कश्यप, इशिका शर्मा, अंकित कुमार, अभय कश्यप, दिशा कुमारी, कशिश ठाकुर, प्रिया प्रजापति ने सफलता प्राप्त की है। दूसरे चरण में निबंध प्रतियोगिता की समन्वयक की भूमिका डा.मोना शर्मा तथा डा.अनुरिषा ने निभाई। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आने वाला दौर युवाओं एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *